हल्द्वानी, नवम्बर 20 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विद्याशाखा ने बीते 14 से 20 नवंबर तक मनाए गए राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह गुरुवार को संपन्न हुआ। कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने कहा कि पुस्तकालय मानव जीवन का अभिन्न अंग है और व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में इसकी प्रमुख भूमिका होती है। उन्होंने आने वाले डिजिटल युग में भी पुस्तकालयों की बढ़ती उपयोगिता और प्रासंगिकता पर बल दिया। मुख्य वक्ता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू नई दिल्ली के प्रो. जयदीप शर्मा ने पुस्तकालयों के मानव जीवन में महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला। प्रो. पीडी पंत, विद्याशाखा निदेशक प्रो. अरविन्द भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...