हल्द्वानी, नवम्बर 21 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की कार्यपरिषद की 44वीं बैठक शुक्रवार को विश्वविद्यालय अतिथि गृह में कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 20वीं वित्त समिति के सभी प्रस्तावों को अनुमोदन देते हुए छात्रों व शोधार्थियों के हित में फैसले लिए गए। अब विवि में बीएससी कार्यशाला के छात्रों को 3000 रुपये फीस कम देनी होगी। प्रत्येक सेमेस्टर में फीस 500 रुपये कम होगी। अभी तक छात्र 18 हजार शुल्क देते थे। विश्वविद्यालय अब अपने पीएचडी एवं अन्य शोध कार्यक्रमों में चयनित शोधार्थियों को फेलोशिप प्रदान करेगा। इस दौरान योजना बोर्ड, परीक्षा समिति, प्रवेश समिति, मान्यता बोर्ड एवं शिक्षा परिषद के वित्तीय प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गई। साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में टाइप-3 व टाइप-4 आवास निर...