हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- यूओयू में प्रवेश का अंतिम मौका हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी अपनी रुचि और योग्यता के आधार पर विभिन्न पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, ऐसे में यूओयू उन विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है जो किन्हीं कारणों से प्रवेश से वंचित रह गए हैं। प्रो. लोहनी ने विद्यार्थियों से विश्वविद्यालय की वेबसाइट ६६६.४ङ्म४.ंू.्रल्ल पर जानकारी लेने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...