हल्द्वानी, जून 11 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में समाज कार्य पर समाज विज्ञान विद्याशाखा की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला बुधवार से शुरू हो गई। इसमें 21 अध्ययन केंद्रों से आए समाज कार्य के शैक्षिक परामर्शदाताओं ने प्रतिभाग किया। कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने शिक्षा नीति के उद्देश्यों एवं उन्हें पूर्ण करने के लिए दूरस्थ शिक्षा के योगदान की जानकारी दी। मुख्य वक्ता प्रो. संजय भट्ट ने समाज कार्य विषय की उपयोगिता और विकास पर प्रकाश डाला। संचालन कुशा सिंह, निदेशक प्रो. रेनू प्रकाश, कुलसचिव खेमराज भट्ट, डॉ. नीरजा सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...