हल्द्वानी, जून 12 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में समाज कार्य विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला गुरुवार को सम्पन्न हो गई। इसमें समाज कार्य में क्षेत्र कार्य अभ्यास एवं शोध प्रबंध की उन्नत विधियां व रणनीतियां विषय पर चर्चा की गई। प्रो. अश्विनी कुमार सिंह ने सामुदायिक आउटरीच और क्षेत्र कार्य की चुनौतियों पर चर्चा की। प्रो. अनूप के. भारतीय ने शोध प्रबंध की पृष्ठभूमि और सांख्यिकी के महत्व पर जोर दिया। डॉ. रूपेश सिंह ने शोध प्रबंध के आवश्यक तत्वों और डेटा विश्लेषण पर प्रकाश डाला। डॉ. राजेश कुशवाहा, प्रो.संजय भट्ट, संयोजक डॉ. नीरजा सिंह, प्रो.पीडी पंत, प्रो.रेनू प्रकाश, डॉ. घनश्याम जोशी, डॉ.राजेन्द्र क्वीरा, सुमित सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...