हल्द्वानी, नवम्बर 11 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विद्या शाखा की ओर से मंगलवार को ओपन रिसर्च डेटा एंड फ्री सॉफ्टवेयर टूल्स विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें ओपन डेटा की अवधारणा, उसके उपयोग और मुक्त स्रोत सॉफ्टवेयरों पर चर्चा की गई। मुख्य व्याख्यान डॉ. मोहित गर्ग सेंट्रल लाइब्रेरी, आईआईटी दिल्ली ने दिया। उन्होंने ओपन रिसर्च डेटा के प्रकार, फॉर्मेट, मशीन रीडेबल डेटा, डेटा क्वालिटी कंट्रोल, मिसिंग डेटा, ओपन एक्सेस, उपलब्धता, पुनः उपयोग और ओपन डेटा के पांच सितारा मॉडल पर चर्चा की। प्रीति शर्मा, मनोज कुमार, डॉ. राकेश पंत, मनोज कुमार पांडे, डॉ. गौरी नेगी, डॉ.सुमित कुमार, डॉ.आशीष टम्टा, डॉ.मेघा पंत, डॉ.जया उप्रेती, डॉ.मुक्ता जोशी, विभु कांडपाल, हर्षिता मेहता आदि मौजूद रहे।

हिंद...