हल्द्वानी, मार्च 7 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ, आतंरिक शिकायत समिति एवं महिला अध्ययन केंद्र की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। गृह विज्ञान विभाग ने आंगनबाड़ी केन्द्र देवलचौड़ में महिलाओं के बीच स्वास्थ्य पोषण संबंधी जानकारियां साझा कीं। स्पेशल एजुकेशन की भावना धौनी के नेतृत्व में नैब संस्था में दृष्टिबाधित बच्चों के बीच महिला दिवस मनाया। योग विभाग ने नया गांव लछमपुर में योग शिविर लगाया। इन कार्यक्रमों में प्रो.रेनू प्रकाश. डॉ.प्रीति बोरा, दीपिका वर्मा, मोनिका, डॉ.नीता देवलिया, दीक्षा बिष्ट, नमिता वर्मा, रुचि तिवारी, शैलजा, डॉ.ज्योति जोशी, डॉ.पूजा भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...