हल्द्वानी, जुलाई 18 -- हल्द्वानी। कोतवाली क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के अंतर्गत उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के समीप जंगल में शुक्रवार को पुलिस ने एक सड़ी-गली लाश बरामद की। उसकी उम्र करीब 30-35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि शव के पास से एक सुर्ती का पैकेट बरामद हुआ है, लेकिन कोई दस्तावेज या सामान नहीं मिला, जिससे युवक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सटीक कारण स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी शव के शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अज्ञात शव की पहचान के लिए सभी संभावित प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...