हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नवीन चंद्र लोहनी ने बीते सोमवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी ली। दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से कौशल विकास, व्यावसायिक शिक्षा और रोजगारपरक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। प्रो. लोहनी ने विश्वविद्यालय की ओर से तैयार प्रचार सामग्री मुख्यमंत्री को सौंपी और प्रदेश के हर कोने तक पहुंचने के लिए चलाए जा रहे प्रचार अभियान की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेडियो, सोशल मीडिया, विश्वविद्यालय के विभागों की ओर से निर्मित वीडियो और राज्यभर में आयोजित प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...