बिहारशरीफ, दिसम्बर 17 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ासराय गांव से यूएस मेड पिस्टल के साथ एक बदमाश को पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि मघड़ासराय गांव के स्व. रंजीत पासवान के घर आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ लोगों के इकट्ठा होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर छापेमारी की गयी। एक बदमाश तो भाग निकला। स्व. रंजीत के पुत्र छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर पिस्तौल, दो कारतूस व एक मैगजीन बरामद की गयी। छोटू पर पूर्व में भी हत्या का मामला दर्ज है। पूछताछ में पता चला है कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला था। छापेमारी टीम में मनोज कुमार, विमलेश कुमार पासवान, पंकज कुमार, रविन्द्र कुमार, मुकुंद पासवान आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...