गाज़ियाबाद, मई 7 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी विश्वविद्यालय में बुधवार को यूएस ट्रेड पॉलिसी का शेयर बाजार पर प्रभाव विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में प्रमुख वक्ता सीए हर्ष बंसल ने कहा कि अमेरिका की व्यापार नीति जैसे टैरिफ, निर्यात प्रतिबंध, व्यापार समझौते और डॉलर की मौद्रिक नीति कैसे निवेशकों की मानसकिता को प्रभावित करती है। उन्होंने आईटी, फार्मा और मेटल सेक्टर पर इन नीतियों के प्रभाव का विश्लेषण प्रस्तुत किया। डॉ. वीके जैन ने व्यापार नीतियों, वैश्विक निवेशकों की मनोवृत्ति और यूएस ट्रेड पॉलिसी पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान प्रति-कुलाधिपति डॉ. अंजुल अग्रवाल, डॉ. निर्दोष अग्रवाल ने सभी का आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...