अंबेडकर नगर, मई 10 -- इंदईपुर। हंसवर थाना क्षेत्र के अरुसा आजमपुर निवासिनी प्रतिभा की धनी श्रेया चौधरी ने अमेरिका की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी आफ कैलीफोर्निया से एलएलएम की परीक्षा उत्तीर्ण की है। वह यूएसए में ही अटॉर्नी नियुक्त हो गई हैं। अटॉर्नी नियुक्त होने पर श्रेया के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। श्रेया चौधरी के परिवार में लगभग सभी लोग प्रतिभा के धनी हैं। पिता राकेश चौधरी अवध बार के प्रेसिडेंट, अपर महाधिवक्ता हाईकोर्ट लखनऊ राकेश चौधरी, चाचा दिनेश चौधरी इंजीनियर और राजेश चौधरी जिला जज कानपुर, चाचा पंकज पटेल अपर मुख्य स्थाई अधिवक्ता के पद पर हैं। श्रेया की सफलता पर आनन्द वर्मा, विशाल वर्मा, राम मूर्ति वर्मा, अवनीन्द्र वर्मा, अशोक वर्मा, विनोद यादव, डॉ अमित वर्मा, नरेन्द्र भारती, विजयमणि यादव, चन्द्र प्रकाश वर्मा समेत अन्य लोगों...