हजारीबाग, जनवरी 30 -- हजारीबाग, शिक्षा प्रतिनिधि। विभावि संचालित यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में गुरूवार को थर्ड जेन्डर के अधिकारों की समझ विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने उक्त विषय पर चर्चा करते हुए लैंगिक समावेशन और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने में विधि व शिक्षा की भूमिका पर जोर दिया। कहा कि लिंग पहचान को लेकर शैक्षणिक और कानूनी संस्थानों को अधिक प्रगतिशील दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। वक्ताओं में कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक और डीएसडब्लू डॉ विकास कुमार ने लैंगिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देने में शैक्षणिक संस्थानों की भूमिका को और विकसित करने पर बल देते हुए कानूनी परिदृश्य पर अपने विचार साझा किए। कुलानुशासक डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, वित्तीय सलाहकार अखिलेश कुमार और सीसीडीसी डॉ केके गुप्ता ने सभ...