नई दिल्ली, जून 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर असहमति को दबाने के लिए गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) कानून का खतरनाक दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि यह भाजपा के संविधान पर व्यापक हमले का हिस्सा है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने 'एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सरकार में असहमति को दबाने और न्याय में देरी करने के लिए कानून का इस्तेमाल तेजी से किया जा रहा है। वर्ष 2014 और 2022 के बीच यूएपीए के 8,719 मामलों में दोषसिद्धि दर केवल 2.55 प्रतिशत थी। उन्होंने कहा कि आलोचकों, छात्रों, पत्रकारों और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने के लिए इस कानून के दुरुपयोग का भी खुलासा हुआ है। पवन खेड़ा ने एक समाचार पोर्टल पर प्रकाशित छात्र नेता उमर खालिद के एक लेख का भी हवाला दिया। खालिद यूएपीए के तहत जेल में ...