रांची, अगस्त 20 -- रांची, संवाददाता। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) की कमेटी ऑन इंटरनेशनल टैक्सेशन के सहयोग से रांची शाखा ने बुधवार को बिजनेस सेटअप एंड कंप्लायंस इन यूएई: ए न्यू फ्रंटियर फॉर इंडियन सीए विषय पर सेमिनार का आयोजन किया। मुख्य वक्ता सीए शैलेश खंडेलवाल (हैदराबाद) ने बताया कि दुबई और अबू धाबी जैसे शहर वैश्विक व्यापार के प्रमुख केंद्र बन चुके हैं, जहां भारतीय सीए के लिए अपार अवसर मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि यूएई की सरल टैक्स प्रणाली, अनुकूल कारोबारी माहौल और विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने वाली नीतियां भारतीय पेशेवरों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करती हैं। सीए खंडेलवाल ने बताया कि भारतीय सीए यूएई में कंपनी पंजीकरण, टैक्सेशन, अकाउंटिंग, ऑडिट और अंतरराष्ट्रीय लेन-देन में अहम भूमिका निभा सकते हैं, खासकर छोटे और मध्यम उद्...