नई दिल्ली, जनवरी 19 -- डिजिटल दूतावास पर होगा मंथन भारत और यूएई डिजिटल दूतावास खोलने के लिए भी मंथन करेंगे। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि इसके तहत संवेदनशील डाटा की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दुनिया के कुछ चुनिंदा देशों के पास इस तरह की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि दोनों देश इसे शुरू करने के लिए नियमों को तैयार करने का काम करेंगे। इस प्रक्रिया में आने वाली सभी चुनौतियों को मिलकर निपटाया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत दूतावास से जुड़ी पूरी जानकारी क्लाउड पर रखी जाती है जिससे डाटा पूरी तरह सुरक्षित रहे। इस तरह की व्यवस्था से डाटा को साइबर हमले से बचाया जा सकता है। ..........

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...