नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) के बीच व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के तहत संयुक्त समिति की तीसरी बैठक गुरुवार को हुई। इसमें समझौते की प्रगति पर व्यापक चर्चा हुई। इस दौरान बाजार पहुंच, डाटा साझाकरण, एंटी-डंपिंग, सेवाओं और बीआईएस लाइसेंसिंग जैसे मुद्दों पर भी विस्तृत से चर्चा की गई। बैठक की सह-अध्यक्षता वाणिज्य विभाग के अपर सचिव अजय भादू और यूएई के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कार्य सहायक अवर सचिव जुमा अल कैत ने की। दोनों पक्षों ने औषधि क्षेत्र में विनियामक सहयोग बढ़ाने, उत्पत्ति प्रमाण पत्र से संबंधित मुद्दों के समाधान पर चर्चा की। भारतीय पक्ष ने यूएई को पारदर्शी प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से स्वर्ण टीआरक्यू आवंटन पर अपने हालिया निर्णय के बारे में भी जानकारी दी। ध्यान रहे ...