प्रयागराज, जुलाई 18 -- यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने शुक्रवार को छात्रों के तकनीकी विकास के लिए गीक्सफॉरगीक्स (जीएफजी) स्टूडेंट चैप्टर का शुभारंभ किया। यूआईटी के प्राचार्य प्रो. संजय श्रीवास्तव और डीन डॉ. अभिषेक मालवीय ने गीक्सफॉरगीक्स के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा की जीएफजी ने कोडिंग संसाधनों, साक्षात्कार की तैयारी और प्रतिस्पर्धी प्रोग्रामिंग के लिए एक अग्रणी मंच के रूप में दुनिया भर में पहचान हासिल की है। कंप्यूटर साइंस विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार तिवारी ने बताया कि कैसे प्रतिस्पर्धी प्रोग्रामिंग, विश्लेषणात्मक सोच और समस्या-समाधान क्षमताओं को निखारती है। जीएफजी-यूआईटी के मेंटर डॉ. मानस पांडेय ने छात्रों से कोडिंग चुनौती को अपने कौशल और मानसिकता को विकसित करने के अवसर के रूप में स्वीकार करने का आग्रह किया। कोर ट...