विकासनगर, सितम्बर 27 -- श्री खाटू श्याम सेवा मंडल न्यास विकासनगर की ओर से आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज मे श्याम संकीर्तन महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव का शुभारंभ ज्योत प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद भजन गायकों ने प्रस्तुतियां देकर देर रात तक श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भजन गायिका उमा लहरीने 'यूं ही होता रहे तेरा दीदार सांवरे..., मेरी बिगड़ी तो बाबा ही बनाएगा..., घर आया मेरा सांवरिया... जैसे भजनों की प्रस्तुति दी। तेज़ी ब्रदर्स ने 'हर कोई पूछे मुझसे मेरी खुशियों की वजह..., मेरे खाटू वाले श्याम..., क्या कहने मेरे बाबा के... और 'कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है..., जैसे भजनों से पंडाल में भक्ति रस का समां बांध दिया। अभिषेक राठौर ने भी अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं का दिल जीत लिया। संकीर्तन में मुख्य अतिथि विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान...