फरीदाबाद, फरवरी 2 -- पलवल, संवाददाता। युसूफ हत्या मामले में मुंडकटी थाना की पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। थाना मुंडकटी प्रभारी निरीक्षक रेनू शेखावत ने बताया कि मुंडकटी थाना क्षेत्र में पशु तस्करी के आरोप में पिटे युसूफ की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी। युसूफ भूड़पुर का रहने वाला था। वह हसनपुर से तीन पशु लेकर कहीं जा रहा था। मित्रोल गांव के पास कुछ अज्ञात लोगों ने गाड़ी को रोककर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसमें उसे गंभीर चोट आई थी। आरोपियों ने गाड़ी के चालक रवि से भी मारपीट की थी। पुलिस ने मामले में रवि की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था। साथ ही मृतक युसूफ और उसके गाड़ी का चालक रवि के खिलाफ भी पशु तस्करी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। थाना प्रभारी के अनुसार एसआई चंदन सिंह के ...