बगहा, मई 5 -- युवा...शतरंज के विजेता ह बने शिवांश बरनवाल उपविजेता प्रबल सिंह और दूसरे उपविजेता रहे मनीष कुमार चंपारण शतरंज अकादमी अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता संपन्न् फोटो जीकेवी 1 प्रतियोगिता के बाद सम्मानित विजेता खिलाड़ी बेतिया, बेतिया कार्यालय। अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त चंपारण शतरंज एकेडमी की ओर से आयोजित छठी चंपारण शतरंज अकादमी अंडर-17 ओपन निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता के विजेता शिवांश बरनवार बने। वहीं उपविजेता प्रबल सिंह और दूसरे उपविजेता मनीष कुमार रहे। हरिवटिका चौक पर सोमवार को संपन्न हुई प्रतियोगिता की शुरुआत दिलीप मैथ्यू के द्वारा शतरंज की चाल चलकर किया गया। चंपारण शतरंज एकेडमी के संस्थापक सह प्रशिक्षक शाहिद हुसैन ने कहा जिले में इस तरह शतरंज प्रतियोगिता कराने से खिलाडियों के खेल में सुधार होगा और राज्य स्तरीय शतरंज प्रत...