रांची, अगस्त 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज में 12 से 14 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान मंगलवार को शुरू हुआ। कॉलेज की एनएसएस इकाई ने पहले दिन निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता की। छात्राओं ने आजादी का अमृत महोत्सव, राष्ट्रध्वज का गौरव और स्वतंत्रता और जिम्मेदारी जैसे विषयों पर देशभक्ति से ओत-प्रोत स्लोगन पेश किए। अभियान के तहत आगामी दिनों में 13 को भाषण प्रतियोगिता, तिरंगा रैली और 14 को रंगोली, पोस्टर और कविता लेखन प्रतियोगिता होगी। विजेताओं को 15 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...