बरेली, मई 6 -- मीरगंज, संवाददाता। राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा ने 20वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम में हाईस्कूल व इंटर के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा युवा ही राष्ट्र की तस्वीर बदल सकते हैं। राष्ट्रीय युवा क्रान्ति मोर्चा ने रविवार को जेपीएस इंटर कालेज सिंधौली में संगठन का 20वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया। मुख्य अतिथि जोधपुर के पीठाधीश्वर आचार्य रामनिवास ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने कहाकि आज के युवा ही देश का भविष्य है। उन्हें सही दिशा, उचित मार्गदर्शन और नैतिक शिक्षा मिले तो वे राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं। राष्ट्रीय युवा क्रान्ति मोर्चा युवाओं को सकारात्मक कार्यों की ओर प्रेरित कर रह...