कानपुर, जनवरी 12 -- छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ हेल्थ साइंसेस में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। वक्ताओं ने कहा कि युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं और यदि वे स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को अपनाएं तो आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो सकता है। यह आयोजन वैश्विक थीम "स्वयं को प्रज्वलित करें, दुनिया पर प्रभाव डालें" पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में 15 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने विचार व अनुभव को साझा किया। संचालन निदेशक डॉ. मुनीश रस्तोगी ने किया। इस मौके पर डॉ. दिग्विजय शर्मा, धीरज कुमार, डॉ. हिना वैश्य आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...