बोकारो, अप्रैल 27 -- बोकारो। माई भारत युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से सीमावर्ती गांवों के विकास को सशक्त बनाने के लिए विकसित वाइब्रेंट विलेजेज एक्सपीरिएंशल लर्निंग प्रोग्राम का आयोजन 15 मई से 30 मई तक किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी गौरव कुमार ने बताया इस कार्यक्रम में देशभर से चयनित 500 माई भारत स्वयंसेवकों को लेह-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड राज्यों के 100 चयनित गांवों में भेजा जाएगा। आवेदन करने के लिए युवाओं को माई भारत पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए युवाओं की आयु 21 से 29 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है और उन्हें भारतीय नागरिक होना चाहिए। इच्छुक युवा स्वयंसेवकों को शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है और उन्हें सीमावर्ती गांवों में 7 स...