औरंगाबाद, अगस्त 21 -- कुटुंबा प्रखंड के कसौटी गांव निवासी युवा साहित्यकार सौरभ भारद्वाज को अटल साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में पटना स्थित बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के सभागार में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल तथा साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार सुलभ उपस्थित रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से सौरभ को सम्मान-पत्र और स्मृति-चिह्न प्रदान किया। कई वर्षों से सक्रिय सौरभ भारद्वाज की कविताएं और गद्य रचनाएं सामाजिक चेतना, मानवीय भावनाओं और जीवन मूल्यों का जीवंत चित्रण करती हैं। इस अवसर पर अतिथियों ने उनकी आगामी कृतियों काव्य सुरभि और नीले नीर नयन के प्रकाशन हेतु शुभक...