सिमडेगा, अक्टूबर 3 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के कोचेडेगा पेरिस मुख्यालय में युवा संघ सम्मेलन का समापन हुआ। नॉर्थ वेस्टर्न गोस्सनर एवेंजेलिकल लुथेरन चर्च छोटानागपुर एच असम का द्वितीय सेंट्रल डायोसिस सम्मेलन का समापन हुआ। मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा उपस्थित थी। प्रतियोगिता के भजन होड़ रघुनाथपुर पेरिस को प्रथम, रानी खटंगा पारिस को द्वितीय, गुमला पारिस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि कोचेडेगा पारिस को सांत्ववना पुरस्कार मिला। वहीं कल्चरल डांस में रानीखटंगा पारिस, रांची पारिस और खूंटीटोली पारिस को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि दिल्ली पारिस को सांत्वना पुरस्कार मिला। विजेताओं को जोसिमा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि युवा समाज का आधार हैं। यदि युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा ...