पीलीभीत, जून 16 -- युवा संस्कार शिविर के अंतर्गत अशोक कॉलोनी ग्राउंड में तीसरे दिन बच्चों ने योग के आसन लगाए। जिला प्रधान सतीश शर्मा, जिला मंत्री अनिल मैनी, संगठन मंत्री मोहित अग्रवाल क्षेत्रीय प्रधान विनय आनंद व शिविर संयोजिका निर्मला धमेजा ने गायत्री मंत्र का उदघोष किया। लगभग 50 साधकों व विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया। शिविर में विभिन्न आसन प्राणायाम व ध्यान का अभ्यास कराया गया। शिविर संयोजिका निर्मला धमेजा ने बताया कि यह शिविर 19 जून तक चलेगा। इसमें 10 वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चे भाग ले रहे हैं। शिविर में अनुराधा, राहुल, सार्थक, श्लोक, इशांत, चित्रांश, अनुष्का, भूमि, सूर्यांश, सार्थक, वंदना,राज आदि बच्चों ने भाग लिया। जिला मंत्री अनिल मैनी, मोहित अग्रवाल एस के शर्मा, मीना कटियार, मधु पांडे, गुरजीत कौर, मीना साहनी, नुपुर, आदि योग शिक्षक...