रुद्रप्रयाग, नवम्बर 18 -- मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में युवा संसद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा संसद कार्यक्रम में युवा सांसदों को सबसे पहले संविधान के पालन की शपथ दिलाई गई। जबकि प्रश्न काल में देश के विभिन्न विषयों पर सत्ता पक्ष से विपक्ष ने आतंकवाद, महिला सुरक्षा एवं महंगाई पर प्रश्न किए। शून्य काल में अनेक विषयों शिक्षा, स्वास्थ्य आदि में बहस हुई। कार्यक्रम में एनएसएस नोडल श्रीकांत नौटियाल, सहायक नोडल अधिकारी सुश्री अंविता सिंह एवं डॉ आशीष नौटियाल स्वयंसेवियों में रुचि, हिमानी, शशांक, जिया, रिया, आंचल, शालिनी आदि बड़ी संख्या में स्वंयसेवी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...