प्रयागराज, मार्च 15 -- युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित किए जाने वाले विकसित भारत युवा संसद महोत्सव 2025 में देश के 301 जिलों में प्रयागराज को भी एक नोडल जिला चुना गया है। इस कार्यक्रम में प्रयागराज के साथ-साथ संबद्ध जिले भदोही और कौशाम्बी के युवाओं की भागीदारी होगी। यह आयोजन युवाओं को राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने, नीति निर्माताओं के साथ संवाद करने और देश के विकास में योगदान देने का एक अनूठा मंच प्रदान करेगा। 19 और 20 मार्च को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण रविवार तक कराना है। यह कार्यक्रम तीन चरणों (जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर) में आयोजित किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जहां वे नीति-निर्माताओं और राष्ट्रीय नेताओं के साथ संवाद...