आरा, जुलाई 2 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी से बुधवार को शिष्टमंडल मिला। शिष्टमंडल ने भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बिहार के शाहाबाद क्षेत्र में छात्र युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन करने की मांग की, ताकि छात्र/छात्राओं के मानसिक, सामाजिक, बौद्धिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास हो सकें। इससे बिहार और शाहाबाद के क्षेत्र के छात्र युवा की मानसिक स्थिति विकसित होगी, जिससे बिहार और देश के विकास में भरपूर सहयोग मिलेगा। कुलपति ने इस कार्यक्रम को इसी माह में करने की बात कही। मौके पर रमेश यादव, अंकुर कुशवाहा सहित अन्य थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...