धनबाद, अगस्त 14 -- धनबाद युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) की ओर से मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा जोड़ाफाटक से शुरू हुई। युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) के केंद्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह ने तिरंगा लहराते हुए यात्रा शुरू कराई। यात्रा जोड़ाफाटक होते हुए पुराना बाजार पानी टंकी मार्ग से होते हुए बिरसा चौक बैंकमोड़ पहुंच कर संपन्न हुई। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए। मौके पर मंजीत सिंह, बॉबी पांडेय, मनोज सिंह, सतीश सिंह, श्वेता किन्नर, सरिता सिंह, पिंकी गुप्ता, रंजीत बिल्लू, पंकज सिंह, संजय सिंह, ददन सिंह, रिपु सिंह, प्रमोद सिंह, संतोष सिंह, मानस रंजन पाल, जीराखन सिंह, विकास सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...