प्रयागराज, सितम्बर 29 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मोत्सव पखवाड़े के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में सोमवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य विज्ञान विद्याशाखा की ओर से आयोजित शिविर राजकीय रक्त केंद्र, तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय (बेली) के सहयोग से सम्पन्न हुआ। कुलपति प्रो. सत्यकाम ने शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। कहा कि रक्तदान से न केवल जीवन बचता है, बल्कि यह समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक है। कुलपति ने विशेष रूप से युवा शिक्षिका डॉ. सफीना समावी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षक युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस अवसर पर प्रो. आशुतोष गुप्ता, प्रो. एस कुमार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. शिवेन्द्र प्रताप सिंह, अनुपम, डॉ. सतेंद्र कुमार, डॉ. संतोष ...