मुरादाबाद, दिसम्बर 13 -- मुरादाबाद। महानगर के एवाने वारिस स्थित भारतीय सूफी फाउंडेशन के कार्यालय में शनिवार को गजल अकादमी की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार के एमएलसी डॉ. खालिद अनवर ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार शकील खान उपस्थित रहे। समारोह का मुख्य आकर्षण विगत दिनों दिल्ली में साहित्यिक संस्था 'रेखता' की ओर से आयोजित 'चाय, जिंदगी और शायरी' प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभागियों के बीच द्वितीय स्थान हासिल करने वाले महानगर के युवा शायर नाजिम रजा को 'जिगर अवार्ड' से सम्मानित करना रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर अनवर कैफी ने की। इस मौके पर आरिफ सैफी, अब्दुल वारिस, नाजिम मंसूरी, वसीम अल्वी, राज शदाणी आदि ने शिरकत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...