मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन मूवमेंट और वी केयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में 'नए चिराग-ए-शहर-ए-जिगर' के नाम से युवा शायरों का मुशायरा एक बैंक्वेट हॉल में हुआ। मुख्य अतिथि देहात विधायक हाजी नासिर कुरैशी रहे। मुशायरे में सरपरस्त के रूप में मशहूर शायर मंसूर उस्मानी और इंजीनियर अनवर कैफी रहे, जबकि सदारत मिर्जा अरशद बेग ने की। इस मौके पर जिया जमीर, अहमद मुरादाबादी, आरिफा अंबर, फरहत अली खान, नूर जमां नूर, फिरोज खान, नाजिम रजा, गुलाम गाजी, फना जमीर, नाजिर मुरादाबादी, फरीद आलम फरीद, निसार मुरादाबादी, वसीम अल्वी ने आखिर तक कलाम से महफिल को महकाए रखा। श्रोताओं ने एक-एक शेर पर दिल खोलकर अपनी मोहब्बत का इजहार किया। मुशायरे का संचालन युवा शायर सुल्तान अजहर ने किया। इस मौके पर इकबाल अंसारी, असद मौलाई, शोएब हसन पाशा, असलम पंचायती, ...