देहरादून, फरवरी 16 -- फोटो देहरादून। तस्मिया अकादमी, द्वारिका स्टोर में अहल-ए-सुखन की ओर से रविवार को युवा कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें 25 युवा कवि और शायरों ने प्रतिभाग किया और अपनी उम्दा शायरी से तालियां बटोरी। मुहब्बत, समाज सुधार, माता पिता, देश के सम्मान में कलाम पढ़े गए। संस्थापक राज कुमार राज ने कहा कि शायरी व कविता साहित्य में सबसे ऊपर दर्जा रखती है, युवा शायर व कवियों का मनोबल बढ़ाने को वह लगातार इस तरह के कार्यक्रम कर रहे हैं। मुख्य अतिथि चर्चित शायर इम्तियाज अकबराबादी ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और शायरी व कविता की सीमाओं को सीखने की बात कही। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि तसनीमा ने सभी को पुरस्कृत किया। इस दौरान गौरव सारथी, अविरल, हरेन्द्र मांझा, अनहद, अमन रतूड़ी, एएस शाह, ए ज्ञानी, मानसी, कृष्णा पंत, नीलेश शर...