मुंगेर, अक्टूबर 18 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मुंगेर नगर इकाई की ओर से शुक्रवार को जैन धर्मशाला, मुंगेर में युवा मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों से सैकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और लोकतंत्र की मजबूती में उनकी भूमिका सुनिश्चित करना था। मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक देवेंद्र ने कहा कि युवा शक्ति ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। जब युवा अपने मताधिकार का सही उपयोग करते हैं, तभी देश मजबूत बनता है। मत देना केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का पवित्र कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में राष्ट्रभावना और जिम्मेदारी का संस्कार जगाना है, ताकि ऐसे युवा तैयार हो, जो देश और समा...