मुजफ्फर नगर, जून 28 -- शनिवार को आचार्य अरुण सागर जी महाराज ने भक्तो को अपनी अमृत मय् वाणी का रस पान कराते हुए कहा, युवा शक्ति समाज की रीढ़ है। समाज का भविष्य युवा शक्ति के हाथ मे ही सुरक्षित रह सकता है। बड़ों को बड़ा दिल दिखाते हुए युवाओ का सम्मान करना चाहिए। साधु संतो का नगर में प्रवास होता रहे। नगर मे साधु संतो का आहार विहार होता रहे। सभी को मिलकर चलना होगा ।अपनी बुराईयो को दूर करे सभी तभी समाज व धर्म की रक्षा करनी चाहिए । निर्ग्रंथ दिगम्बर संत की ही वाणी सुनकर श्रावक अपना कल्याण कर सकता है। दिगम्बर संत ही जिनेंद्र देव की वाणी का रसपान कराते है। आचार्य का जैन कीर्ति स्तंभ पर भव्य स्वागत सकल जैन समाज द्वारा किया गया। जगह जगह श्रावको के द्वारा पूज्य श्री का पाद प्रक्षालन व मंगल आरती की गयी। सभी को आचार्य का मंगल मय आशीर्वाद प्राप्त हुआ। ...