रांची, नवम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। निर्मला कॉलेज में दो दिवसीय अंतर-कक्षा युवा महोत्सव 'ऊर्जोत्सव' की रंगारंग शुरुआत सोमवार को हुई। प्राचार्या डॉ. सिस्टर ज्योति ने 'विजन झारखंड 2025', थीम पर केंद्रित युवा महोत्सव की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ऊर्जा, कौशल और आनंद-संभावना की जीवंत पूंजी है। झारखंड स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर युवाओं की सहभागिता को यह महोत्सव एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करता है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रेरणादायी संदेश- उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए, के साथ छात्राओं में जोश भरा। महोत्सव में संगीत, नृत्य, रंगमंच, फाइन आर्ट्स और साहित्यिक संपर्क के अंतर्गत लगभग दो दर्जन प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। दो दिनों में कुल 1500 छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। प...