रुद्रप्रयाग, मई 30 -- रुद्रप्रयाग नगर के व्यापारी एवं प्रसिद्ध रंकर्मी नरेश नौटियाल का हार्ट अटैक आने से आकस्मिक निधन हो गया। उनके निधन से नगर में शोक की लहर है। शुक्रवार को पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी एवं स्थानीय लोगों ने भाग लिया। जानकारी के अनुसार 48 वर्षीय नरेश नौटियाल को बीती रात अचानक सीने में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई जिस पर परिजनों द्वारा उन्हें जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। बताया गया कि डॉक्टर के उपचार के दौरान कुछ देर वे ठीक हुए किंतु दोबार हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया। शुक्रवार को पैतृक घाट पर अलकनंदा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। नरेश नौटियाल मृदुभाषी, कुशल व्यवहार एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी थे। वे रामलीला में ऑलराउंडर कलाकार के रूप में विख्यात थे। उनके निधन पर नगर के जनप...