लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ युवा व्यापार मण्डल ने शनिवार को गणेशगंज स्थित कार्यालय में मुख्य युवा पदाधिकारियों का सम्मान किया। इस अवसर पर युवा इकाई के नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि मोहित केसवानी, सोनू जायसवाल, निखिल रस्तोगी, विनय जोगी, हिमांशु गुप्ता,आनंद गुलाटी ने सभी युवा पदाधिकारियों को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा पिछले कई वर्षों से सामाजिक एवं व्यापारिक उत्थान के कार्य किए जा रहे हैं। 28 अप्रैल से 07 मई तक क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया। वर्ष 2025 में सर्वसमाज की असहाय 21 बेटियों का भव्य विवाह आयोजन सहित अन्य बड़े आयोजन किये जाएंगे। इस दौरान व्यापारियों ने जीएसटी विभाग, नगर निगम, जलनिगम, फूड विभाग की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी। युवा महामंत्री प्रियंक गुप्ता ने बताया है कि ...