चतरा, नवम्बर 21 -- टंडवा निज प्रतिनिधि कम समय में कारोबार के क्षेत्र में शून्य से शिखर तक पहूंचने वाले टंडवा के युवा व्यवसायी बबलू कुमार गुप्ता अपनी मेहनत के बदौलत प्रदेश में चर्चित हैं। प्रगति कैमिकल्स ओमेक्स डिटर्जेन्ट पॉउडर ने व्यवसायी बबलु गुप्ता को झांरखंड के नंबर वन डीलर के रुप में सम्मानित किया है। रांची में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कंपनी के डॉयरेक्टर राजेश चौधरी व रौनक चौधरी ने संयुक्त रुप से शील्ड व प्रशस्ति पत्र तथा शॉल देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने के बाद श्री गुप्ता ने कंपनी तथा अपने व्यवसाइयो के प्रति को आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...