लखनऊ, नवम्बर 13 -- केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल-2025 का शुभारंभ लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान (सीडीआरआई) में गुरुवार से भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव की शुरुआत हुई। इसमें लगभग 1000 छात्रों और शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम के पहले दिन लखीमपुर खीरी के तीन सरकारी विद्यालयों के 400 से अधिक छात्रों एवं 25 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों को विज्ञान एवं नवाचार की भावना को प्रत्यक्ष रूप से अनुभव कराने के लिए संस्थान में आमंत्रित किया गया था। छात्रों ने विभिन्न इंटरैक्टिव डेमोंस्ट्रेशन, विज्ञान प्रश्नोत्तरी और वैज्ञानिकों के साथ संवाद हुआ। प्रधान वैज्ञानिक डॉ. संजीव यादव ने छात्रों और शिक्षकों को इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल से संबंधित विविध गतिविधियों और अवसरों के बारे...