अलीगढ़, जुलाई 30 -- अलीगढ़। शहर के युवा लेखक केएम भारद्वाज ने अपनी पुस्तक मैं ही मेरा उत्तर का प्रकाशन कराया है। यह पुस्तक जीवन के विभिन्न अनुभवों, संघर्षों और आत्मचिंतन पर आधारित एक गहन अभिव्यक्ति है। वर्तमान में पैरामेडिकल क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर रहे भारद्वाज ने अपनी स्कूली शिक्षा संत फिदेलिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अलीगढ़ से प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों से ही उन्हें हिंदी साहित्य में विशेष रुचि थी और इस रुचि को निखारने में उनके शिक्षकों का मार्गदर्शन और सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। उन्हीं प्रेरणाओं के परिणामस्वरूप यह पुस्तक पाठकों के समक्ष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...