समस्तीपुर, जून 14 -- पूसा। पूसा में 14-15 जून को प्रस्तावित राज्य युवा रोड साइक्लिंग चौम्पियनशिप की तिथि बढ़ा दी गई है। यह निर्णय अत्यधिक गर्मी और प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों को देखते हुए संघ ने लिया गया है। समस्तीपुर जिला साइकिल संघ के अध्यक्ष आदर्श कुमार और सचिव मनीष कुमार ने एक आपात बैठक के बाद यह जानकारी गुरूवार को साझा की। उन्होंने बताया कि वर्तमान मौसम में प्रतियोगिता आयोजित करना प्रतिभागियों के स्वास्थ्य के लिए खतरे से खाली नहीं है। इसको लेकर अब यह चैंपियनशिप इसी माह के 28-29 जून को निर्धारित की गई है। मानसून के आगमन की संभावना है। जिससे मौसम सुहावना और अनुकूल रहेगा। जिससे खिलाड़ियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...