आगरा, अगस्त 31 -- अखिल भारतीय कुलश्रेष्ठ महासभा की युवा शाखा ने तहसील रोड स्थित कुलश्रेष्ठ सभा भवन पर युवोत्सव-2025 का आयोजन किया। शुभारंभ एड.राजेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र कुलश्रेष्ठ, राजीव कुलश्रेष्ठ, मनोज राजू और अंकुर कुलश्रेष्ठ ने दीप प्रवज्ज्वलित कर किया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के विकास आयुक्त सुशील यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्टार्टअप इंडिया और स्टैंडअप इंडिया जैसी योजनाओं से युवा लाभ ले सकता है। इन योजनाओं के अंतर्गत बिना गारंटी के ऋण, सब्सिडी और प्रशिक्षण की सुविधा दी जाती है। युवा डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से आवेदन कर रोजगार से स्वरोजगार की ओर हो अग्रसर हो सकते है। युवा शाखा अध्यक्ष अंजुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि युवोत्सव में पूरे भारतवर्ष से...