पटना, मई 28 -- बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था को लागू किए जाने की मांग को लेकर बुधवार को युवा राजद ने राजद प्रदेश कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार की ओर से जातीय गणना कराई गई थी। आबादी के अनुसार हिस्सेदारी तय करते हुए 65 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था का प्रावधान किया गया था। इसे नौवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए बिहार कैबिनेट से प्रस्ताव भी केन्द्र सरकार के पास भेजा गया, लेकिन एनडीए ने साजिश कर कोर्ट में इस मामले को फंसा दिया। वक्ताओं ने कहा कि अतिपिछड़ों के 16 प्रतिशत आरक्षण की हकमारी हो रही है। जननायक कर्पूरी ठाकुर ने सत्ता में आने पर आरक्षण व्यवस्था को मजबूत किया। वहीं लालू प्रसाद ने मंडल कमीशन को लागू कराकर शोषितों, वंचितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, दलितों, आदिवासियों को हक और अ...