पटना, अगस्त 10 -- युवा राजद के नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विधान पार्षद मो. कारी सोहैब का स्वागत किया गया। रविवार को प्रदेश राजद कार्यालय में युवा राजद के अभिनंदन समारोह में कारी सोहैब ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कारी सोहैब को युवा राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव बनने से देश स्तर पर युवा संगठन को मजबूती मिलेगी। मौके पर विधायक सुदय यादव, एजाज अहमद, अरुण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, मुकुन्द सिंह, जेम्स कुमार यादव, शिवेन्द्र कुमार तांती, गुड्डू यादव, गणेश यादव, उपेन्द्र चन्दवंशी, विक्रांत यादव, बिन्दन यादव, अजमल कमाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...