बस्ती, फरवरी 1 -- बस्ती। भाजयुमो जिला मंत्री प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को डीएम के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। डीएम को संबोधित ज्ञापन में मांग किया कि वन विभाग की ओर से संचालित वन विहार में कार्यरत कर्मियों के गतिविधयों की जांच कराकर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि बस्ती रेंज में वन रक्षक पद कार्यरत कुछ कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करके कार्यालय में काम करते हैं। उन पर पेड़ों को कटवाने का भी आरोप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...