मऊ, सितम्बर 18 -- मऊ। जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बुधवार को भाजयुमो जिलाध्यक्ष हेमंत राय के नेतृत्व में रक्तदान शिविर लगा। इसमें भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट कर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी। शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने फीता काटकर किया। कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदैव समाजसेवा, राष्ट्रहित और जनकल्याण के लिए कार्य किया है। उनके जन्मदिन पर सेवा कार्य करना ही सच्ची बधाई संदेश है। रक्तदान महादान है और इस प्रकार के आयोजन समाज को नई दिशा देते हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष रामाश्रय मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में सेवा पखवाड़े की परंपरा शुरू की है, जिसके अंतर्गत हर कार्यकर्ता समाजहित में कार्य करता है। इस दौरान नूपुर अग्रवाल, राघवेंद्र सिंह, ...